
अछनेरा। थाना अछनेरा अंतर्गत कुकथला चौकी पर मंगलवार को चौकी प्रभारी अनुज कुमार ने क्षेत्र के जनसेवा केंद्र संचालकों के साथ बैठक की। बैठक का उद्देश्य जनसेवा केंद्रों पर पारदर्शिता बनाए रखना और धोखाधड़ी की घटनाओं पर रोक लगाना था।
बैठक में चौकी प्रभारी ने संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसेवा केंद्रों पर आने वाले प्रत्येक ग्राहक के लेन-देन का पूरा लेखा-जोखा रखा जाए। पैसे के लेन-देन से संबंधित सभी विवरण सुरक्षित रखें, ताकि किसी भी प्रकार की समस्या या विवाद की स्थिति में रिकॉर्ड उपलब्ध हो। उन्होंने यह भी कहा कि हर ग्राहक का सही विवरण दर्ज करना अनिवार्य है।
प्रभारी ने संचालकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। बैठक में क्षेत्र के सभी जनसेवा केंद्र संचालक उपस्थित रहे।