
गोला गोकर्णनाथ, खीरी। एसडीएम के आदेश के अनुपालन में प्रधान प्रतिनिधि इरफान पठान (पम्मी) के नेतृत्व में कुकरा कस्बा के अवैध अतिक्रमण चिन्हित किए गए। एसडीएम गोला के आदेश के अनुसार नायब तहसीलदार ताहिर परवेज, कानूनगो प्रेम सिंह, लेखपाल कैलाश चंद्र, लोक निर्माण विभाग के जेई आलोक पटेल, ग्राम पंचायत अधिकारी अशोक कुमार राणा और चौकी प्रभारी कुकरा अवलीश कुमार पवार मय फोर्स के साथ मैन चौराहा पर स्थित लोक निर्माण विभाग के अधिकृत क्षेत्र में सैकड़ों मकानों और दुकानों को लाल रंग से चिन्हित किया गया।
पीडब्ल्यूडी विभाग ने मकान और दुकानों के मालिकों को चेतावनी दी है कि अस्थाई और स्थाई अतिक्रमण को तीन से 15 दिनों के अंदर हटाया जाए, अन्यथा अवैध कब्जे को बलपूर्वक हटाया जाएगा और समय सीमा खत्म होने पर कानून का बुलडोजर चलाया जाएगा। एसडीएम द्वारा गठित टीम की निशानदेही के बाद मकानों और दुकानों के मालिकों में हड़कंप मच गया है।