कुरावली में नहर मार्ग के गहरे गढ्ढे से बड़ा हादसा होने का खतरा

वाहन सवार रोज़ हो रहे चोटिल, पीडब्ल्यूडी पर लापरवाही के आरोप

मैनपुरी/कुरावली। कस्बे के गैलानाथ नहरपुल से घिरोर रोड नहरपुल तक नहर किनारे बने मार्ग पर एक बड़ा गहरा गढ्ढा यात्रियों के लिए खतरा बन गया है। इस गढ्ढे में रोज़ वाहन सवार चोटिल हो रहे हैं, और स्थानीय लोग आशंका जता रहे हैं कि किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। बरसात के दौरान बने इस गढ्ढे पर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने अब तक ध्यान नहीं दिया है।

जानकारी के अनुसार, इस मार्ग का निर्माण इसी वर्ष बरसात से पहले पीडब्ल्यूडी द्वारा कराया गया था। लेकिन बरसात के बाद सड़क कई जगह से कट गई और एक हिस्से में बड़ा गढ्ढा बन गया। हालत यह है कि अब हर दिन वाहन सवार इस गढ्ढे में फंसकर घायल हो रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में कई लोग चोटिल हो चुके हैं।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि यदि पीडब्ल्यूडी ने समय रहते इस गढ्ढे की मरम्मत नहीं कराई, तो यह कभी भी जानलेवा हादसे का कारण बन सकता है।

क्या बोले अधिकारी?
इस संबंध में अधिशाषी अभियंता निर्माण खंड एके अरुण ने कहा— “कुरावली नहरपुल मार्ग पर गढ्ढे की जानकारी अभी संज्ञान में नहीं है। यदि वहां सड़क पर कोई गढ्ढा है तो विभाग की टीम भेजकर मरम्मत कराकर उसे बंद कराया जाएगा।”