
माधोगंज, हरदोई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में नगर पंचायत कुरसठ में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए इस कार्यक्रम के तहत गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित कर ठंड से राहत पहुंचाई गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ठंड के मौसम में कमजोर वर्गों की सहायता करना और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर तक प्रभावी ढंग से पहुंचाना रहा। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि गरीब एवं वंचित वर्ग के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है तथा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुंचाने के लिए सरकार निरंतर प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। कंबल प्राप्त कर जरूरतमंदों के चेहरों पर संतोष और राहत स्पष्ट दिखाई दी। कार्यक्रम में विमलेश कुमार बबलू (चेयरमैन प्रतिनिधि), रमेश वर्मा (ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि), अखिलेश कुमार, संदीप कुमार, अनमोल रत्न, पुष्पा देवी, प्रीति देवी, सरला देवी, राम देवी सहित सभी सम्मानित सभासद और बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।