
राजापाकड़/कुशीनगर। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यक्रमों में देशभक्ति का अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला। दुदही बीईओ डॉ. प्रभात चंद राय ने बीआरसी परिसर व पीएम श्री विद्यालय पडरौन मंडुरही में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर डॉ. राय ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव नहीं बल्कि अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने का संकल्प दिवस है। उन्होंने बच्चों से शिक्षा, अनुशासन और देशप्रेम को जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया।
प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरुणेंद्र कुमार राय ने बलिदानियों की याद दिलाते हुए छात्रों से सच्चा नागरिक बनकर समाज के विकास में योगदान देने की अपील की। वहीं जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष बांकेबिहारी लाल ने कहा कि आजादी का मतलब केवल अधिकार पाना नहीं, बल्कि जिम्मेदारियों का निर्वहन करना भी है। उन्होंने युवाओं से नशामुक्ति, पर्यावरण संरक्षण और शिक्षा के प्रसार का संकल्प लेने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। देशभक्ति गीतों और नारों के बीच बच्चों ने बलिदानियों पर आधारित नाट्य मंचन प्रस्तुत किया, जिसने सभी को भावुक कर दिया। सफेद परिधान और तिरंगे दुपट्टे में सजे नन्हे-मुन्नों ने परेड और सैनिकों की वेशभूषा में कदमताल कर माहौल को ऊर्जा से भर दिया।
विद्यालय का प्रांगण वंदे मातरम् और भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा। हर उम्र के लोग तिरंगे के सम्मान और भारत की अखंडता के लिए संकल्पित होते दिखे। इस दौरान प्रधानाध्यापक विद्या सिंह, अजय कुमार, शिवशंकर तिवारी, गिरिजेश सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।