भाजपा नेत्री व महाविद्यालय शिक्षिका द्वारा अवैध निर्माण पर प्रशासन ने लगाई रोक

कसया, कुशीनगर।बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कुशीनगर परिसर में अवैध रूप से किए जा रहे निर्माण पर आखिरकार प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए रोक लगा दी है। मामला तब सामने आया जब प्राचार्य प्रो. विनोद मोहन मिश्र की शिकायत पर एसडीएम के निर्देश पर राजस्व टीम परिसर में पहुंची।

लेखपाल नीलेश रंजन राव ने मौके पर जमीन से जुड़े सभी आवश्यक कागजात मांगे और पूरे निर्माण क्षेत्र की पैमाइश की। जांच में पता चला कि महाविद्यालय की वनस्पति विभाग की शिक्षिका व भाजपा नेत्री डॉ. वीना कुमारी द्वारा लगभग 60 वर्ग फीट अतिरिक्त भूमि पर निर्माण कराया जा रहा था।

डॉ. वीना कुमारी ने दावा किया कि उन्हें यह निर्माण करने की अनुमति प्राचार्य और महाविद्यालय प्रबंध समिति के भंते महेंद्र से मिली है। हालांकि मौके पर मौजूद प्राचार्य प्रो. मिश्र और भंते महेंद्र ने इस दावे को सिरे से खारिज करते हुए अनुमति पत्र या संबंधित साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा, जिसे वह पेश नहीं कर सकीं।

स्थिति के मद्देनज़र लेखपाल द्वारा चिन्हित अवैध निर्माण को मौके पर मौजूद पीआरवी उपनिरीक्षक सतीश यादव ने तत्काल प्रभाव से रोकने का आदेश दिया और स्पष्ट कर दिया कि शिक्षिका केवल अपनी निर्धारित सीमा के भीतर ही निर्माण कर सकती हैं।

मामले को लेकर परिसर में काफी देर तक गहमागहमी बनी रही। बताया गया कि प्राचार्य प्रो. मिश्र द्वारा शिक्षिका डॉ. वीना कुमारी को इस विषय में कारण बताओ नोटिस भी भेजा गया था, जिसे उन्होंने स्वीकार करने से इनकार कर दिया।

मौके पर प्रो. उमाशंकर त्रिपाठी, प्रो. सत्येन्द्र गौतम, डॉ. सी.पी. सिंह, डॉ. विवेक कुमार श्रीवास्तव, दुर्गा द्विवेदी, संजय गोंड सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।

महाविद्यालय परिसर में निर्माण विवाद का यह मामला अब प्रशासन और प्रबंधन दोनों के लिए महत्वपूर्ण हो गया है।