
🔴 फॉरेंसिक टीम को मिले अहम सुराग, जांच में जुटी पुलिस
कुशीनगर।
तमकुहीराज थाना क्षेत्र के परसौनी गांव में बुधवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब आम के बागीचे में एक युवक और किशोरी के शव पेड़ से लटके मिले। मृतकों की पहचान गांव के राहुल निषाद (20) और आशु कुशवाहा (15) के रूप में हुई है। दोनों के बीच प्रेम संबंध की पुष्टि हुई है, लेकिन मौके की हालत और शरीर पर मिले चोटों के निशान हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राहुल के सिर पर गंभीर चोट और पैंट पर खून के धब्बे, वहीं आशु का चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ मिला है। प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या से ज्यादा हत्या की आशंका को मजबूत करता है।
परिजनों ने लगाए आरोप, रिश्तेदारों पर जताया संदेह
राहुल की बहन सिंधु ने बताया कि दोनों के प्रेम संबंधों को लेकर लड़की के घर में कई बार विवाद हुआ था। यहां तक कि पंचायत में मामला सुलझाने की कोशिश भी हुई थी। परिजनों ने आशु के दो चचेरे भाइयों और उनके एक साथी पर हत्या की साजिश का आरोप लगाया है। परिजन इस बात को भी संदिग्ध मान रहे हैं कि फांसी में प्रयुक्त रस्सी विदेशी थी, जबकि उनके एक रिश्तेदार का विदेश से संबंध है।
फॉरेंसिक टीम जुटा रही साक्ष्य
मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कई अहम सुराग जुटाए हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। थाना प्रभारी सुशील कुमार शुक्ल ने बताया कि मामला गंभीर और बेहद संदिग्ध है। सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है।
गांव में पसरा मातम
इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में मातम छा गया है। परिजन और ग्रामीण सदमे में हैं। मां-बाप की चीखें और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जिस बाग में बच्चे खेलते थे, वहां अब दो मासूमों के झूलते शव पूरे गांव को झकझोर गए हैं।