कसया में अवैध वाहन कटिंग का खुला खेल, कबाड़ की दुकानों में चोरी की गाड़ियां भी कट रही

कुशीनगर। जनपद के कसया थाना क्षेत्र में सबया एनएच-28 पर स्थित गौरीशंकर मोटरपार्टस सहित कई कबाड़ की दुकानों में छोटे-बड़े वाहन, लक्जरी कारें और ट्रक खुलेआम काटे जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, इन दुकानों में चोरी की गाड़ियां भी कटकर उनके पार्ट्स के रूप में बाजार में भेजी जा रही हैं। जिले में किसी भी कबाड़ की दुकान को वाहन कटिंग का लाइसेंस नहीं मिला है और न ही एआरटीओ विभाग द्वारा इसे अधिकृत किया गया है।

सूत्रों का दावा है कि कसया और आसपास के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित कबाड़ की दुकानों में चोरी का माल भी खपाया जा रहा है। इनमें काम करने वाले दर्जनों मजदूर गैस कटर से वाहनों को दिन-रात काटते हैं और पलक झपकते ही उन्हें विभिन्न पार्ट्स में तब्दील कर दिया जाता है। इसी धंधे के पीछे एक शख्स का निर्देशन बताया जाता है, जो पहले कबाड़ की दुकान संचालित करता था और कथित पत्रकारों व कुछ सफेदपोशों के संरक्षण में अवैध कटिंग करवाता है।

सूत्रों का कहना है कि इन दुकानों पर वाहनों के चेसिस नंबर और बाडी बदलने का खेल भी होता है, जिससे चोरी की गाड़ियों को पहचान से बाहर किया जाता है। गौरीशंकर मोटरपार्टस के संचालक मन्नू गुप्ता ने स्वीकार किया कि उनकी दुकान सहित कसया और पड़रौना क्षेत्र में लगभग तीन दर्जन कबाड़ की दुकानों में वाहन काटे जाते हैं। उन्होंने बताया कि उनके पास जीएसटी है, लेकिन वाहन कटिंग का कोई लाइसेंस नहीं है।

एआरटीओ कार्यालय में भी जनपद के किसी भी कबाड़ व्यापारी को वाहन काटने के लिए पंजीकृत या अधिकृत नहीं किया गया है। इसके बावजूद कसया क्षेत्र में दुकानदार खुलेआम भारी वाहनों की कटिंग कर रहे हैं और इसकी सूचना एआरटीओ कार्यालय को भी नहीं दी जाती।

यह मामला न केवल सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए चुनौती है, बल्कि यह जिले में हो रहे अवैध व्यापार और चोरी की गतिविधियों को भी उजागर करता है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई की प्रतीक्षा की जा रही है, ताकि इस खुले खेल पर रोक लगाई जा सके।