
कुशीनगर। मिश्रौली चौकी प्रभारी ने गुरुवार शाम माता लक्ष्मी की मूर्ति विसर्जन करने जा रहे युवकों पर लाठी चलाकर माहौल गर्म कर दिया। इस दौरान आधा दर्जन युवक चोटिल हो गए और नाराज युवाओं ने सड़क पर मूर्ति रखकर प्रदर्शन और नारेबाजी की।
घटना के अनुसार, बड़हरा गांव के युवक राम-जानकी मंदिर से माता लक्ष्मी की मूर्ति लेकर गाजे-बाजे के साथ विसर्जन के लिए निकले। इसी बीच मूर्ति के साथ चल रहे दो युवक आपस में बहस कर बैठे। यह देख चौकी प्रभारी शनि जावला गुस्से में आ गए और भीड़ पर लाठी चलाना शुरू कर दिया।
इस हमले में घायल हुए युवक हैं:
विकलांग अरविंद कुमार
अजीत रौनियार
अजय गुप्ता
प्रिंस रौनियार
विकास कुमार
प्रदीप कुमार
विकलांग लवकुश
घटना के बाद प्रदर्शनकारी सड़क पर मूर्ति रखकर चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। सदर विधायक मनीष जायसवाल और कोतवाल हर्षवर्धन सिंह मौके पर पहुंचे। विधायक ने युवकों को समझा-बुझाकर शांत किया और घायलों के साथ पुलिस अधीक्षक से मिलकर चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद ही मूर्ति विसर्जित किया गया।