पुलिस मुठभेड़ में 25,000 का इनामी पशु तस्कर घायल, हथियार और मोटरसाइकिल बरामद

तमकुही राज, कुशीनगर। चौरा खास थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में 25,000 रुपये का इनामी पशु तस्कर घायल हो गया। उसके पास से एक मोटरसाइकिल और असलहा भी बरामद किया गया है।

अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चौरा पुलिस को यह बड़ी सफलता 1 अक्टूबर को मिली। मुखबिर द्वारा मिली सटीक जानकारी के बाद स्वाट टीम एवं चौरा खास और पटहेरवा पुलिस घोड़ा घाट भगत की पुलिया के पास घात लगाए बैठे थे। थोड़ी ही देर में एक युवक मोटरसाइकिल से आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने पुलिस पर कट्टा से फायर करना शुरू कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में युवक घायल हो गया। उसे पैर में गोली लगी थी और तुरंत पकड़ लिया गया।

पुलिस की पूछताछ में उसने अपना नाम सुग्रीव कुशवाहा, पिता सुदर्शन कुशवाहा, निवासी ग्राम पकड़िहवा भैसहा, थाना कसया, जनपद कुशीनगर बताया। उसके खिलाफ पहले ही पशु क्रूरता एवं गोबध अधिनियम तथा गैंगेस्टर अधिनियम के तहत तमकुही राज थाने में मुकदमा दर्ज था।

पुलिस ने उसके कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर, एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर, तीन जिंदा कारतूस 315 बोर, एक बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल और 630 रुपये नगद बरामद किए।

मुठभेड़ में निरीक्षक आशुतोष सिंह, प्रभारी स्वाट टीम कुशीनगर, थानाध्यक्ष अजय पटेल (चौरा खास), थानाध्यक्ष विनय मिश्रा (पटहेरवा), हेड कांस्टेबल सनातन सिंह, राहुल सिंह, रणजीत सिंह, विरेन्द्र कुमार, चंद्रशेखर यादव और कांस्टेबल ऋषि पटेल सहित सभी स्वाट टीम सदस्य शामिल रहे।