नशे में धुत लैब टेक्नीशियन ने बिना जांच दिए ब्लड रिपोर्ट, वेतन भुगतान पर लगी रोक

लैब टेक्नीशियन अरविन्द कुमार

रिपोर्ट -विक्की गुप्ता
जौनपुर (मुंगराबादशाहपुर)। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर नियुक्त लैब टेक्नीशियन अरविन्द कुमार पर ऑन ड्यूटी शराब के नशे में मरीजों की बिना ब्लड जांच किए ही रिपोर्ट देने का गंभीर आरोप लगा है। मरीजों की शिकायत पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अभय सिंह द्वारा मौके पर की गई जांच में आरोप सही पाए गए।

जांच के दौरान लैब टेक्नीशियन अरविन्द कुमार नशे की हालत में पाए गए और पूछताछ में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। उनकी इस लापरवाही और मरीजों के स्वास्थ्य के साथ किए जा रहे खिलवाड़ को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी ने तत्काल प्रभाव से उनका वेतन रोकने के आदेश दिए हैं और उन्हें अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नीभापुर से संबद्ध कर दिया गया है।

डॉ. अभय सिंह ने आरोपी लैब टेक्नीशियन को चार्जशीट भी जारी की है और मामले की जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी भेज दी गई है। घटना के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं और आमजन में नाराजगी देखी जा रही है।

इन्हें भी पढ़े