लड़की का पीछा कर रहे युवकों का सिर मुंडवाया

हरदोई जिले में लड़कियों का पीछा करने पर ग्रामीणों ने दो युवकों की जमकर पिटाई कर दी। उनके सिर जबरन मुंडवा दिए गए और पूरे गांव में ढोल-नगाड़ों की तरह जुलूस निकाला गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें गांव वाले दोनों युवकों को धक्का देते, पकड़कर पीटते और सिर मुंडवाते दिखाई दे रहे हैं। मामला माधोगंज थाना क्षेत्र के भैंसीमऊ गांव का है।

ग्रामीणों के अनुसार, भैंसीमऊ गांव की एक युवती बाजार से ई-रिक्शा से लौट रही थी। रास्ते में मंगरौली गांव के दो युवक बाइक से उसके पीछे लग गए। युवती ने तुरंत मोबाइल से परिवार वालों को सूचना दी। जैसे ही दोनों युवक गांव पहुंचे, पहले से इंतजार कर रहे युवती के घरवालों ने उन्हें पकड़ लिया और डंडों व लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा। इसके बाद ‘रोमियो’ कहकर उनके बाल काट दिए गए और पूरे गांव में घुमाया गया। साथ ही चेतावनी दी गई कि आगे कभी ऐसी हरकत न करें।

जबकि बाल काटे जाने और मारपीट के बाद दोनों युवक दहशत में हैं और घर से बाहर निकलने में भी डर रहे हैं। मौके का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। सीओ बिलग्राम रवि प्रकाश ने बताया कि पीड़ितों को न्याय दिलाया जाएगा और घटना में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एसपी अशोक कुमार मीणा ने पुष्टि की कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मामले का संज्ञान लेते हुए FIR दर्ज की गई है। अब तक पांच लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। जांच में यह भी सामने आया है कि यह घटना 17 तारीख की है और युवकों पर युवती से छेड़खानी का आरोप है, जिसके चलते ग्रामीणों ने इस घटना को अंजाम दिया था। पुलिस दोनों पक्षों की कार्रवाई की जांच कर रही है।