खेरागढ़। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई स्थित तमिलनाडु फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में आयोजित 11वीं सीनियर नेशनल लगोरी चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड हिट वर्ग में उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। इस उपलब्धि से प्रदेश के खेल जगत में खुशी की लहर दौड़ गई है।
प्रतियोगिता में देशभर की मजबूत टीमों के बीच उत्तर प्रदेश महिला टीम ने अनुशासन, रणनीति और दमदार खेल का परिचय दिया। टीम की कप्तान दृष्टि सिंह रहीं, जबकि खिलाड़ी नैना, तान्या भदौरिया और कृतिका जाट ने भी बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को मजबूती प्रदान की।
टीम की उपकप्तान नेहा सिकरवार, निवासी खेरागढ़ गांव डूंगरवाला, पिता धर्मेंद्र सिकरवार, ने अपने उत्कृष्ट खेल से टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। नेहा के शानदार प्रदर्शन के चलते उनके गांव खेरागढ़ में हर्ष का माहौल है। बेटी की इस उपलब्धि पर परिजन, ग्रामीण और शुभचिंतक बधाइयाँ देते नहीं थक रहे हैं।
उत्तर प्रदेश लगोरी एसोसिएशन के सचिव बृजमोहन शर्मा ने बताया कि लगोरी खेल की उत्पत्ति ब्रज क्षेत्र से मानी जाती है और इसका उल्लेख भागवत पुराण में भी मिलता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम में इस पारंपरिक खेल का उल्लेख किया जाना खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है और इससे लगोरी को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिली है।
इस उपलब्धि पर सेंट एंड्रयूज स्कूल के निदेशक डॉ. गिरधर शर्मा, उत्तर प्रदेश लगोरी संघ के टेक्निकल एडवाइजर उदय प्रताप सिंह परिहार तथा टीम के कोच यश गोयल ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।