
लखीमपुर खीरी। ढखेरवा–गिरजापुरी हाईवे पर देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया, जहां तेज रफ्तार अल्टो कार अनियंत्रित होकर शारदा नहर में गिर गई। हादसे में बहराइच जनपद के 5 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे।
मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है—
जितेंद्र, निवासी घाघरा बैराज, बहराइच
घनश्याम, निवासी घाघरा बैराज, बहराइच
लालजी, निवासी सीशियन पुरवा, बहराइच
अजीमुल्ला, निवासी गिरजापुरी, बहराइच
सुरेंद्र, निवासी रामवृक्ष पुरवा, बहराइच
सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने राहत कार्य शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद कार व शवों को बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल चालक का उपचार सीएचसी रमियाबेहड़ में चल रहा है