गृह राज्य मंत्री के इस्तीफे के बिना निष्पक्ष जांच संभव नहीं : राहुल गांधी
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ लखीमपुर खीरी मामले को लेकर बुधवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की। कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति से मिलकर गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग की है। राहुल ने कहा कि किसानों के हत्योपी के पिता मंत्री को तुंरत इस्तीफा दे देना चीहिए। देश के सभी लोगों की यही मांग है। साथ ही इस घटना से जुड़े तथ्यों के साथ राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपा। राहुल गांधी के इस प्रतिनिधिमंडल में प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, एके एंटनी और गुलाम नबी आजाद भी शामिल थे।
राष्ट्रपति आज सरकार ने लखीमपुर मामले पर करेंगे चर्चा
मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा कि लखीमपुर खीरी के पीड़ित परिवारों की मांग है कि किसानों की हत्या के मुख्य आरोपी मंत्री पुत्र आशीष मिश्रा को सख्त सजा मिलनी चाहिए। इसके साथ ही उसके पिता गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। जब तक अजय मिश्रा इस्तीफा नहीं देंगे तब तक न्याय की प्रक्रिया पूरी नहीं होगी। देश के सभी लोग भी यही चाहते हैं। प्रियंका गांधी ने बताया कि राष्ट्रपति ने उन्हें आश्वासन दिया है कि आज ही सरकार से इस मामले पर चर्चा करेंगे।
गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया क्षेत्र में 3 अक्टूबर को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पैतृक गांव के दौरे के विरोध को लेकर भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आशीष को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।