कांग्रेस पदाधिकारियों की मासिक बैठक संपन्न


लखीमपुर-खीरी।जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक कांग्रेस भवन में जिला अध्यक्ष प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा उपस्थित रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य कांग्रेस संगठन को मजबूत करना और पार्टी की विचारधारा को आमजन तक पहुँचाना है। उन्होंने आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए अभी से संभावित जिला पंचायत सदस्यों के प्रत्याशी चिह्नित करने और ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों पर अधिक से अधिक दावेदारों को चुनाव मैदान में उतारने की बात कही।

उन्होंने यह भी कहा कि यह रणनीति आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी को मजबूती प्रदान करेगी।
वर्मा ने वर्तमान में चल रही SIR प्रक्रिया का भी उल्लेख करते हुए सभी पदाधिकारियों से अपने-अपने बूथों पर सक्रिय रहने और हर व्यक्ति के फॉर्म भरवाकर जमा कराने की अपील की।

जिला अध्यक्ष प्रहलाद पटेल ने बताया कि संगठन सृजन अभियान के तहत अधिकांश ब्लॉकों में मंडल कमेटियों का गठन किया जा चुका है और शेष कमेटियों का गठन जल्द पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि संगठन निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बूथ कमेटियों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।

बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष मोहन चंद्र उप्रेती ने किया।
इस संबंध में जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता रवि तिवारी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई।

बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे—
मंजू मिश्रा, मोहन चंद्र उप्रेती, रवि तिवारी, रईस अहमद उस्मानी, कोमल सिंह, सुशील शुक्ला, अन्नू मिश्रा, प्रेम वर्मा, गुड्डू अख्तर, तेजपाल गुप्ता, वरुण चौधरी, राजेंद्र गुप्ता, आफताब अहमद, राकेश मिश्रा, मतीन शाह, रघुनंदन राजवंशी, नन्द किशोर, लतीफ आज़म, सलीम, अंकित वर्मा, किरण पटेल, सरोजनी अवस्थी आदि।