
लखीमपुर खीरी।ग्रामीण पत्रकारों की सुरक्षा, मान्यता और सुविधाओं से जुड़े अहम मुद्दों को लेकर प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिले के सभी विधायकों को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। इसी क्रम में सदर विधायक योगेश वर्मा को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नितेश अग्रवाल के नेतृत्व में एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा गया।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने बताया कि संगठन लंबे समय से प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों के हितों के लिए कार्य कर रहा है। यह प्रदेश का सबसे बड़ा पत्रकार संगठन है, जिसका पंजीकरण संख्या 1153/86 है। संगठन की शाखाएं प्रदेश के 18 मंडलों, 75 जनपदों और 551 तहसीलों में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं।
ज्ञापन में कहा गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने वाले पत्रकार बेहद कठिन परिस्थितियों से जूझते हैं, लेकिन उन्हें सरकारी या संस्थागत स्तर पर कोई विशेष सुविधाएं प्राप्त नहीं होतीं। उनके जीवन स्तर को सुधारने तथा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निम्न प्रमुख मांगें रखी गईं—
पत्रकारों से जुड़ी मुख्य मांगें:
तहसील स्तर पर पत्रकार मान्यता हेतु 19 जून 2008 के शासनादेश में संशोधन कर सभी दैनिक समाचार पत्रों के संवाददाताओं के लिए स्पष्ट मान्यता व्यवस्था लागू की जाए।
पत्रकारों के हितों की रक्षा हेतु जिला व मंडल स्तरीय स्थायी समितियों की नियमित बैठकें हों तथा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया जाए।
ग्रामीण पत्रकारों को आयुष्मान कार्ड के तहत स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान की जाए।
यूपी रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा दी जाए।
मान्यता समिति एवं विज्ञापन समिति में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के दो प्रतिनिधियों को शामिल किया जाए।
लखनऊ स्थित दारुलसफा में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के लिए निःशुल्क कार्यालय भवन उपलब्ध कराया जाए।
“ग्रामीण पत्रकार आयोग” का गठन कर उनके मुद्दों के स्थाई समाधान की व्यवस्था की जाए।
पत्रकारिता के दौरान उत्पन्न विवादों में पत्रकार पर एफआईआर दर्ज करने से पहले किसी सक्षम राजपत्रित अधिकारी से निष्पक्ष जांच अनिवार्य की जाए।
जिलाध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र की रीढ़ हैं, इसलिए उनके हितों पर गंभीरता से विचार करते हुए सरकार को जल्द ठोस कार्रवाई करनी चाहिए।
ज्ञापन देने के दौरान जिला महामंत्री योगेश अवस्थी, जिला उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता, नैमिष वर्मा, विनीत गुप्ता, राहुल सिंह, लवकुश, कुलदीप सिंह, सुनील सोनी, मनोज चौधरी सहित अनेक पत्रकार मौजूद रहे।
पत्रकारों की यह सामूहिक पहल अब सरकार के निर्णय की प्रतीक्षा कर रही है।