
लखीमपुर खीरी। दक्षिण निघासन वन रेंज लुधौरी क्षेत्र के बिरजापुरवा गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक खेत में विशालकाय अजगर दिखाई दिया। ग्रामीण योगेश दीक्षित (मोनू) के खेत में काम कर रहे मजदूरों ने जब अजगर को देखा तो घबराकर शोर मचा दिया। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।
ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। जानकारी मिलते ही दक्षिण निघासन वन रेंज लुधौरी की टीम मौके पर पहुंची। वनकर्मियों ने करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया। इसके बाद उसे लुधौरी जंगल के सुरक्षित इलाके में छोड़ा गया।
इस दौरान गांव में मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली और वन विभाग की तत्परता की सराहना की। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि किसी भी वन्यजीव के मिलने पर घबराएं नहीं, बल्कि तत्काल विभाग को सूचित करें ताकि जानवर को सुरक्षित बचाया जा सके।
अजगर को रेस्क्यू करने वाली टीम में अक्षय, मनजीत और अमित शामिल थे। उनकी सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई।