
लखीमपुर खीरी। ग्राम पंचायत हरदुआ में ग्राम निधि से कराए जा रहे श्मशान घाट के गेट और बाउंड्री वॉल के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री और अधोमानक निर्माण कार्य किए जाने के आरोप सामने आए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण में पीली ईंट, दोम ईंट और प्रिज्म सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है, जबकि टेंडर और एस्टीमेट में उच्च गुणवत्ता वाली ईंट और एसीसी सीमेंट का उल्लेख था।
स्थानीय ठेकेदार डोरेलाल और जे.ई. की मिलीभगत से यह अधोमानक निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जब संवाददाता ने कार्यस्थल का जायजा लिया तो मजदूरों ने बताया कि वे वही करते हैं जो ठेकेदार आदेश देता है। ग्राम प्रधान रामकिशुन ने भी स्वीकार किया कि कार्य विधायक के निर्देशानुसार कराया जा रहा है और सामग्री की जानकारी ठेकेदार से लेनी चाहिए।
जे.ई. से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल बंद मिला। ठेकेदार ने कहा कि एस्टीमेट में उल्लेखित सीमेंट और ईंट के बजाय प्रिज्म सीमेंट और पीली ईंट का इस्तेमाल किया गया, क्योंकि “कौन एस्टीमेट के अनुसार काम कराता है?”
ग्रामीण और सूत्रों का मानना है कि यह मामला विधायक की छवि धूमिल करने के प्रयास जैसा प्रतीत हो रहा है। उच्चस्तरीय जांच टीम गठित कर मामले की सत्यता का पता लगाने की आवश्यकता जताई जा रही है।