मनरेगा बचाने को कांग्रेसियों का धरना-प्रदर्शन, लखीमपुर में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी

लखीमपुर खीरी।मनरेगा योजना को बचाने और केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में रविवार को शहर के अम्बेडकर पार्क में एक दिवसीय उपवास एवं धरना-प्रदर्शन किया गया। “मनरेगा बचाओ संग्राम” के तहत आयोजित इस कार्यक्रम की अगुवाई जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रहलाद पटेल ने की। प्रदर्शन में जिला एवं नगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और मनरेगा बचाओ संग्राम की जिला कोऑर्डिनेटर शिप्रा अवस्थी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई। कांग्रेसजनों ने उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिया।
धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष प्रहलाद पटेल ने मनरेगा को गरीबों और ग्रामीण मजदूरों की जीवनरेखा बताते हुए कहा कि यह योजना करोड़ों लोगों को रोजगार देकर उनके परिवारों के भरण-पोषण का आधार बनी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार मनरेगा का नाम बदलने और इसके स्वरूप से छेड़छाड़ कर जनहित के साथ खिलवाड़ कर रही है। पटेल ने कहा कि मनरेगा कांग्रेस सरकार की देन है, जिसने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती दी। यदि सरकार इस योजना की पहचान बदलने का प्रयास करती है तो कांग्रेस इसका लगातार विरोध करती रहेगी।
प्रहलाद पटेल ने मनरेगा बचाओ संग्राम की चार प्रमुख मांगें भी रखीं, जिनमें काम की गारंटी, मजदूरी की गारंटी, मनरेगा में किए गए बदलावों की तत्काल वापसी, काम के संवैधानिक अधिकार की पूर्ण बहाली तथा न्यूनतम मजदूरी 400 रुपये किए जाने की मांग शामिल है। उन्होंने चेतावनी दी कि मांगें पूरी न होने तक यह संग्राम जारी रहेगा।
जिला कोऑर्डिनेटर शिप्रा अवस्थी ने अपने संबोधन में कहा कि मनरेगा केवल एक योजना नहीं, बल्कि गरीबों के आत्मसम्मान और रोजगार की गारंटी है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार योजनाओं के नाम बदलकर जनता को भ्रमित कर रही है, जबकि जमीनी स्तर पर रोजगार और मजदूरी जैसे अहम मुद्दों की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मनरेगा के अधिकार और अस्तित्व की रक्षा के लिए सड़क से संसद तक संघर्ष करेगी।
कार्यक्रम की जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता रवि तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। धरना-प्रदर्शन में शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रियाज अहमद मोनू, डॉ. रईस अहमद उस्मानी, विपुल गुप्ता, के.के. मिश्रा अन्नू, वरिष्ठ कांग्रेसी इरफान किदवई, रामकुमार वर्मा, राजेश अवस्थी, जावेद अली, शाहजेंद्र दीक्षित, प्रेम वर्मा, अब्दुल कयूम, सुधीर शुक्ला, अनंत राम गौतम, राम शंकर पासी, मोहम्मद साबिर, अब्दुल जाफरी, राम सजीवन तिवारी मतीन सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।