
लखीमपुर। राष्ट्रीय शैक्षिक गुणवत्ता मानकों को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से प्रान्तीय योजनानुसार पं0 दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज (यू.पी. बोर्ड) में त्रिदिवसीय प्रान्तीय वार्षिक निरीक्षण का शुभारम्भ रविवार, 08 दिसंबर 2025 से हुआ।
निरीक्षण के लिए प्रान्त द्वारा निर्धारित दल में—
श्री राजेन्द्र सिंह जी (प्रधानाचार्य, जय बजरंग इण्टरमीडिएट कॉलेज, रामनगर, अम्बेडकर नगर)
श्री ओमप्रकाश सिंह जी (अंग्रेज़ी प्रवक्ता)
श्री अशोक सिंह जी (गणित प्रवक्ता)
श्री सच्चिदानन्द त्रिपाठी जी (भौतिक विज्ञान प्रवक्ता)
श्री प्रभाकर मिश्र जी (कार्यालय प्रमुख)
ये सभी मिलकर विद्यालय की शैक्षिक व प्रशासनिक गतिविधियों का व्यापक अवलोकन करेंगे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ आगन्तुक निरीक्षण दल, विद्यालय प्रबन्धक श्री विमल अग्रवाल, तथा प्रधानाचार्य डॉ. योगेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा वन्दना सभा में मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। अतिथियों का परिचय प्रधानाचार्य डॉ. योगेन्द्र प्रताप सिंह ने कराया तथा प्रबन्धक श्री विमल अग्रवाल ने अंगवस्त्र प्रदान कर अतिथियों का सम्मान किया।
प्रधानाचार्य ने बताया कि निरीक्षण 10 दिसंबर 2025 तक चलेगा, जिसमें विद्यालय के सभी प्रमुख विभागों—
कक्षाओं का संचालन, अध्यापन की गुणवत्ता, पाठ्यक्रम प्रगति, छात्रों का प्रदर्शन, खेलकूद, रचनात्मक गतिविधियाँ, पुस्तकालय, प्रयोगशालाएँ एवं अन्य संसाधन—का परीक्षण किया जाएगा। साथ ही कार्यालयीन रिकार्ड, दस्तावेज़ व्यवस्था एवं वित्तीय प्रबंधन का भी सूक्ष्म निरीक्षण किया जाएगा।
मुख्य निरीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि विद्या भारती की परम्परा के अनुसार विद्यालयों में प्रति वर्ष निरीक्षण सुधारात्मक उद्देश्य से किया जाता है। उन्होंने यह भी साझा किया कि वह पूर्व में इसी विद्यालय में आचार्य रहे हैं, और यहां आकर उनकी पुरानी स्मृतियाँ फिर से ताज़ा हो उठी हैं।
विद्यालय परिवार निरीक्षण को सफल बनाने में तत्पर है और इसे गुणवत्ता सुधार का महत्वपूर्ण अवसर मान रहा है।