
लखीमपुर-खीरी। गोला नगर से प्रकाशित प्रेस विज्ञप्ति में मनरेगा मजदूर मिस्त्री महासंघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विश्वकर्मा समाज के वरिष्ठ नेता ऋषि संतोष कुमार शर्मा ने किसानों और मजदूरों की समस्याओं को लेकर गंभीर चिंता जताई है।
संतोष शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 अक्टूबर 2025 को जिला लखीमपुर-खीरी में आएंगे। उन्होंने विधानसभा गोला के उपचुनाव का हवाला देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने उस समय किसानों को एक माह के भीतर भुगतान करने का आश्वासन दिया था। लेकिन गन्ना किसानों का भुगतान आज तक नहीं हुआ। पिछले साल और इस साल केंद्र सरकार ने गन्ना मूल्य बढ़ाया, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने अभी तक किसानों को उचित मूल्य नहीं दिया। इस कारण किसान अब ओने-पौने दामों पर धान बेचने को मजबूर हैं और भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं।
संतोष शर्मा ने यह भी कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने लगभग 1.2 करोड़ महिलाओं के खातों में 10-10 हजार रुपए भेजे, जबकि उत्तर प्रदेश में वृद्ध, विकलांग और गरीब लोगों का पैसा वर्षों से उनके खातों तक नहीं पहुंच पा रहा। मजदूरों की मजदूरी केवल 252 रुपये है, जबकि अधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन मजदूरों से कई गुना अधिक है। उन्होंने आरोप लगाया कि कई विभागों के माध्यम से ठेकेदार आम जनता और मजदूरों का पैसा हड़प रहे हैं।
श्री शर्मा ने बताया कि लखीमपुर-खीरी में कई बड़े अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार उनकी जिम्मेदारी तय करने में विफल है। उन्होंने पत्रकारों से अपील की कि मुख्यमंत्री से पूछा जाए कि उनके इस दौरे में मजदूर, किसान, अति-पिछड़े, अति-दलित, अधिवक्ता, पत्रकार और खुदरा व्यापारी वर्ग के लिए क्या ठोस कदम उठाए जाएंगे।