छात्र कैप्सूल के बजाय पाठ्यक्रम की विस्तृत तैयारी करें

अमर भारती ब्यूरो, सुल्तानपुर। सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ज्ञान कुंज विवेकानंद नगर, सुल्तानपुर में कक्षा दशमी एवं द्वादश के भैया-बहनों को उनके भविष्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से लक्ष्य बोध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों के साथ उनके अभिभावकों ने भी उत्साहपूर्वक भागीदारी की।

कार्यक्रम का संयोजन अखिलेश प्रताप सिंह एवं आचार्य हनुमन्त सिंह द्वारा किया गया, जबकि कक्षाचार्य बन्धु-भगिनियों के मार्गदर्शन में छात्रों ने लक्ष्य बोध पत्रक भरते हुए अपने लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्धता जताई। सभी छात्रों ने संकल्प लिया कि वे आगामी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए पूरी मेहनत और योजना के साथ पढ़ाई करेंगे।

विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश मणि त्रिपाठी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि –

“विद्या भारती के आचार्य गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहे हैं, जिसका प्रतिफल यह है कि हमारे भैया-बहनें बिना ट्यूशन या कोचिंग के देश की सर्वोच्च परीक्षाओं में लगातार कीर्तिमान बना रहे हैं। छात्रों को चाहिए कि वे ‘कैप्सूल पढ़ाई’ के बजाय पूरे पाठ्यक्रम की विस्तृत तैयारी करें और आत्मबल को मजबूत बनाकर अपने लक्ष्य की दिशा में अग्रसर हों।”

उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय, आचार्य और अभिभावकों का सामूहिक सहयोग ही छात्रों के समग्र विकास की कुंजी है।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. संगीता श्रीवास्तव ने भी छात्रों का मार्गदर्शन किया। अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व नगरपालिका चेयरमैन श्री भोलानाथ अग्रवाल ने की।

इस अवसर पर कार्यक्रम संचालन संजीव चतुर्वेदी एवं सरिता त्रिपाठी ने किया। वरिष्ठ आचार्य अनिल पांडेय, द्वारिका नाथ पांडेय, रंजना पांडेय, प्रांजलि पांडेय, शशि द्विवेदी सहित कक्षा दशमी एवं द्वादश के सभी विषयाचार्य एवं कक्षाचार्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में आचार्य ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं, जो अत्यंत सराहनीय रहीं।