
फतेहाबाद। अयुष्मान अयोग्य मंदिर, लालपुरा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर उमेश कुमार, मुकेश शर्मा, दीपक शर्मा और जितेंद्र सिरोहिया की टीम ने लोगों की मौसमी बीमारियों की जांच की और जरूरत के अनुसार उपचार भी दिया।
कैंप में कुल 43 मरीजों की निःशुल्क जांच की गई। अधीक्षक डॉ. उदय प्रताप रावल ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को घर के पास बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना और उन्हें मौसमी बीमारियों से बचाव के प्रति जागरूक करना है।
डॉ. रावल ने ग्रामीणों को स्वच्छता अपनाने की सलाह देते हुए कहा कि संक्रमण से बचने के लिए घर और आसपास सफाई रखना बेहद जरूरी है। बासी पानी जमा न होने दें, मच्छरों को पनपने से रोकें, शुद्ध पानी पिएं और बीमारी की शुरुआत महसूस होते ही नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच अवश्य कराएं।