दबंग भूमाफियाओं के आगे घुटने टेकता प्रशासन
देवरिया। जनपद में सरकारी भूमि पर भू माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा करने की होड़ लगी है। सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा सत्ता संभालते ही एंटी भू- माफिया अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत प्रदेश से लेकर जनपद तक हजारों भू माफियाओं की बहुमंजिला इमारतें जमींदोज कर दी गई।
जनपद में भी ग्राम सभा की पोखरी ,बंजर भूमि, खलिहान, आदि पर अवैध कब्जा जमाए सफेदपोश राजनीतिज्ञ एवं बाहुबलियों की बहुमंजिला इमारतें ध्वस्त कर दी गई, परंतु जिले के सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा फुलेहरा, पकड़ी वीरभद्र थाना रामपुर कारखाना क्षेत्र के फुलेहरा में ग्राम सभा की बंजर भूमि पर ग्रामसभा निवासी विद्या सागर व प्रेम सागर द्वारा आलीशान भवन बनाकर बंजर भूमि संख्या 107 पर जबरन कब्जा कर लिया गया है।
दबंगों के आगे नतमस्तक प्रशासन
ग्राम वासियों ने जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल से लेकर उप जिलाधिकारी सदर देवरिया तक को लिखित रूप में दिया है शिकायत के 6 माह बीत जाने के बाद भी अभी तक राजस्व विभाग के जिम्मेदारों व रामपुर कारखाना पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया जाना जिला प्रशासन व पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह है । क्या दबंग भू माफियाओं के आगे प्रशासन नतमस्तक हो चुका है ।
कब्जेदारों से की जा रही धन उगाही
राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षक द्वारा और बंजर भूमि पर अवैध कब्जेधारियों से मोटी रकम वसूली जा रही है ।
सीएम के अभियान का मखौल उड़ाते जिम्मेदार
शिकायतकर्ता रामायन व दिनेश द्वारा बताया गया 1 जनवरी 2021 व 1 जून 2021 को मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की गई तथा उप जिलाधिकारी सदर को भी लिखित रूप से शिकायत दी गई जिसके परिपेक्ष्य में उप जिलाधिकारी सौरभ सिंह ने 28 जून 2021 को नायब तहसीलदार बखरा व क्षेत्रीय थानाध्यक्ष को आदेशित किया कि उपरोक्त बंजर भूमि पर हुए अवैध निर्माण को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए कानूनी कार्यवाही की जाए ।
उप जिलाधिकारी सदर के आदेश के 15 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक राजस्व विभाग या पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई , इसे साबित हो रहा है की जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री के एंटी भूमाफिया अभियान का मखौल उड़ाया जा रहा हैं ।
वहीं जिले के उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है।
बोले एसडीएम सौरभ सिंह
मामले के संबंध में पूछे जाने पर एसडीएम सदर सौरभ सिंह ने कहा कि मातहतों को कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है चुनावी प्रक्रिया में कर्मचारियों की व्यस्तता के कारण उक्त मामले में कार्रवाई नहीं की जा सकी है जल्द ही अवैध कब्जा हटवाने की प्रक्रिया की जाएगी।
क्या बोले नायब तहसीलदार
नायब तहसीलदार बखरा मुकेश वर्मा ने कहा कि राजस्व निरीक्षक को उक्त मामले में कार्रवाई करने हेतु आदेश किया गया है जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।