लार मठ इंटर कॉलेज में गर्मी से बेहाल छात्राएं, बिना पंखे के क्लासरूम छोड़कर किया विरोध

सलेमपुर, देवरिया। भीषण गर्मी का असर अब स्कूलों की पढ़ाई पर भी पड़ने लगा है। देवरिया जनपद के लार मठ इंटर कॉलेज की छात्राएं कक्षाओं में पंखे न होने के कारण परेशान होकर क्लासरूम छोड़कर बाहर आ गईं और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

विद्यालय के अधिकांश कक्षों में पंखे नहीं लगे हैं, जिससे छात्राओं को भारी गर्मी में पढ़ाई करना मुश्किल हो रहा है। कई छात्राएं अपने हाथों से पंखा झेलती नज़र आईं, जो शिक्षा व्यवस्था की बदहाली को उजागर करता है।

छात्राओं ने बताया कि उन्होंने कई बार स्कूल प्रशासन से इस समस्या को लेकर शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। उन्होंने मांग की कि कक्षाओं में तत्काल पंखे लगाए जाएं और गर्मी से राहत के उपाय किए जाएं।

इस प्रदर्शन के ज़रिए छात्राओं ने स्थानीय प्रशासन और शिक्षा विभाग से भी अपील की है कि वे इस गंभीर समस्या का संज्ञान लें और जल्द से जल्द राहत की व्यवस्था करें, ताकि शिक्षा बाधित न हो।