लार नगर पंचायत में चेयरमैन के खिलाफ भड़के सभासद, किया पुतला दहन

चेयरमैन के खिलाफ भड़के सभासद

रिपोर्टर: गंगेश पाण्डेय
सलेमपुर, देवरिया। लार नगर पंचायत में चेयरमैन के कार्यों को लेकर सभासदों का गुस्सा फूट पड़ा। आरोप है कि चेयरमैन मूसा रजा लारी ने नगर पंचायत के कार्यों में मनमानी टेंडर प्रक्रिया अपनाई और वार्डों में भेदभावपूर्ण तरीके से काम कराए। इसी के विरोध में सभासदों ने नगर पंचायत कार्यालय के बाहर जोरदार धरना प्रदर्शन किया और चेयरमैन का पुतला दहन किया।

आक्रोशित सभासदों ने नगर के विभिन्न वार्डों में लगाए गए सूचना बोर्डों को भी फाड़कर जला दिया। उनका आरोप है कि चेयरमैन सिर्फ अपने चहेतों को ठेके देते हैं और बाकी सभासदों की अनदेखी की जाती है। प्रदर्शनकारी सभासदों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।

चेयरमैन ने क्या कहा?
चेयरमैन मूसा रजा लारी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “बेवजह ऐसा कर रहे हैं सभासद। कोई भेदभाव नहीं किया गया है, सभी कार्य नियमानुसार हो रहे हैं।”

ईओ ने नहीं दी प्रतिक्रिया
इस मामले में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी (ईओ) बृजेश गुप्ता से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।