अमर भारती : जट्टारी बिजली घर पर बड़ी संख्या में किसानों का धरना प्रदर्शन रहा किसानों ने जे ई पर तरह-तरह के आरोप लगाए और आला अधिकारियों के बुलाने की मांग करते रहे वहीं किसानों ने आरोप लगाया कि कुछ ही बिल के कारण किसानों का कनेक्शन काट दिया जाता है। वही किसान नेता सुंदर सिंह का कहना है जब पकी फसल पर किसान का कनेक्शन काट दिया जाएगा तो बिल कहां से जमा होगा वहीं जिला अध्यक्ष विमल तोमर का कहना है कि जे ई की मिलीभगत से विभाग को भी काफी घाटा झेलना पड़ रहा है।
यही किसानों ने जेई के यहां से ट्रांसफर करने की जिद पर अड़े रहे वहीं एसडीओ ने कहा कि जे ई का ट्रांसफर हो गया है रिलीव होना बाकी है वहीं किसानों ने भारी संख्या में जाम लगाने की धमकी दी और कहा अगर आला अधिकारी यहां नहीं आए तो हम रोड जाम कर देंगे इसी बीच तहसीलदार कृष्ण दत्त ने किसानों को समझाया और कहां तुम्हारी सभी समस्याओं का जल्दी ही निवारण होगा तो किसानों ने कहा अगर 19 सितंबर तक हमारी पूरी मांगे न मानी गई तो हम अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे और उसका जिम्मेदार बिजली विभाग ही होगा। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन मंडल अध्यक्ष सुंदर सिंह बालियान जिला अध्यक्ष विमल तोमर तहसील अध्यक्ष सुनील सिह वह आदि लोग मौजूद रहे।