
बटेश्वर, आगरा: चौकी बटेश्वर क्षेत्र के मुरारी बटेश्वर गांव में शनिवार को मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। इस झगड़े में पुरुष और महिला समेत चार लोग घायल हो गए।
घायलों में पिंकी पत्नी लज्जाराम (40) और लज्जाराम पुत्र रामसनेही (42) शामिल हैं। उनका आरोप है कि उनकी लड़की की फोटो फेसबुक पर सनी ने डाली थी, जब उन्होंने कारण पूछा तो विवाद बढ़ गया। वहीं, दूसरे पक्ष में सूरज पुत्र चरण सिंह (28) और सन्नी पुत्र चरण सिंह (24) शामिल हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश भी है। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया। सभी का मेडिकल परीक्षण कराया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस की तैनाती से स्थिति नियंत्रण में है।