
लखनऊ। राजधानी के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (KGMU) से कैंसर का इलाज कराने आए प्रयागराज निवासी बाल्मीकि द्विवेदी के अचानक लापता होने से हड़कंप मच गया। परिजनों ने मेडिकल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार, बाल्मीकि द्विवेदी कैंसर विभाग में इलाज के लिए प्रयागराज से लखनऊ पहुंचे थे। इलाज की प्रक्रिया चल ही रही थी कि अचानक वह अस्पताल परिसर से गायब हो गए। परिजनों ने बताया कि उन्होंने अस्पताल के हर वार्ड, कैंपस और आसपास के क्षेत्रों में खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
परिजनों का आरोप है कि मेडिकल प्रशासन ने सूचना मिलने के बाद भी कोई तत्परता नहीं दिखाई। उनका कहना है कि “अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे हैं, लेकिन अधिकारियों ने अब तक फुटेज तक देखने की जरूरत नहीं समझी।”
इस घटना से मरीजों के तीमारदारों में भय और असंतोष का माहौल है। वहीं, अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और पुलिस को भी सूचना दे दी गई है।