
पलियाकलां-खीरी। नगर के दुधवा रोड स्थित रामचंद्र गुप्ता के मकान में बीती रात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने मकान का ताला तोड़कर अलमारी में रखे लगभग ₹50 लाख के कीमती आभूषणों और ₹2 लाख की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना का खुलासा उस समय हुआ जब रामचंद्र गुप्ता आज गुरुवार की सुबह लगभग 6 बजे अपने परिवार सहित मध्यप्रदेश के बालाजी धाम से वापस लौटे। घर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि मुख्य गेट खुला हुआ है। मकान के अंदर जाकर देखा तो सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे और सारा सामान बिखरा पड़ा था। जब उन्होंने अलमारी चेक की तो उसमें रखे गहने और नकदी गायब थी। रामचंद्र गुप्ता ने बताया कि वे अपनी पत्नी और तीनों विवाहित बेटियों के साथ 26 अक्टूबर रविवार को कुछ दिनों के लिए बालाजी धाम दर्शन को गे हुए थे। चोरों ने मौके का फायदा उठाकर सुनसान मकान को निशाना बनाया। पुलिस को तत्काल सूचना दी गयी, जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया।
हालांकि, चोरी की वारदात को लेकर पुलिस के पास अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं है। घटना के बाद से मोहल्ले में दहशत और आक्रोश दोनों का माहौल है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए रात में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
बता दें कि रामचन्द्र गुप्ता और उनका बेटा पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल में अपना व्यापार करते हैं। पीड़ित परिवार ने उम्मीद जताई है कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर गहनों और नकदी की बरामदगी करेगी। फिलहाल घटनास्थल पर चोर एक दुपट्टा और एक पेंचकस छोड़ गये हैं, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है, हो सकता है कि दुपट्टे और पेंचकस से घटना की तह तक पहुंचने में कुछ मदद मिल सके। फिलहाल घटना की जांच जारी है और जल्द ही खुलासा किया जाएगा।