
हरपालपुर, हरदोई। हरपालपुर में आयोजित विधायक खेल स्पर्धा का शुभारंभ माननीय ब्लॉक प्रमुख भरखनी धीरेंद्र प्रताप सेनानी (प्रदेश अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख संघ) ने हरी झंडी दिखाकर किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अपना कौशल प्रदर्शित किया।
स्पर्धा का समापन विधायक सवायजपुर कुंवर माधवेंद्र प्रताप सिंह (रानू) द्वारा विजयी खिलाड़ियों को मेडल, सर्टिफिकेट, ट्रॉफी एवं टी-शर्ट प्रदान कर किया गया। इस अवसर पर विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इन स्पर्धाओं के आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा, “खेलों के माध्यम से बच्चों में अनुशासन, एकाग्रता और आत्मविश्वास का विकास होता है। खेल हमें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। मैं सभी प्रतिभागियों और आयोजन दल को हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ।”
कार्यक्रम में संयोजक एवं विधायक प्रतिनिधि डॉ. रजनीश त्रिपाठी, खंड विकास अधिकारी हरपालपुर श्री संजय, खंड शिक्षा अधिकारी हरपालपुर श्री उदयभान सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी भरखनी एवं सांडी डॉ. सुनील कुमार सिंह, प्रबंधक जीनियस पब्लिक स्कूल श्री गजेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य रामप्रताप पांडे, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश मिश्रा एवं अभिराम सिंह, निर्णायक विपुल सिंह, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक मनोज, व्यायाम शिक्षक भरखनी संजय मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संजीव गुप्ता ने किया।