धोखाधड़ी मामले में 13 माह से फरार आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

हरपालपुर, हरदोई। धोखाधड़ी के एक मामले में करीब 13 माह से फरार चल रहे अरहुली गांव निवासी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस प्रकरण में शामिल दो अन्य नामजद अभियुक्तों को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

मामले के अनुसार हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के पूरनपुर मजरा तिथि गांव निवासी राधेश्याम सिंह ने 12 सितंबर 2024 को तत्कालीन एसपी नीरज जादौन को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। एसपी के आदेश पर अरहुली गांव निवासी गोविंद सिंह, एक महिला तथा चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी से जमीन का बैनामा कराने का अभियोग दर्ज किया गया था।

जांच के दौरान जिन दो अभियुक्तों—महिला और पूरनपुर निवासी मुनेंद्र—की भूमिका सामने आई थी, उन्हें पुलिस ने लगभग 9 माह पूर्व गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं 13 माह से फरार चल रहे मुख्य आरोपी गोविंद सिंह को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।

प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है।