
शाहाबाद, हरदोई। विधानसभा 155 शाहाबाद में चुनावी तैयारियों को गति देने के लिए शुक्रवार को विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। नगर के मलिकापुर रोड स्थित एक विद्यालय में आयोजित मतदाता सूची प्रशिक्षण में भाग संख्या 1 से 412 तक के सभी बीएलओ और सुपरवाइजरों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण का संचालन एसडीएम शाहाबाद अंकित तिवारी ने किया।
एसडीएम ने उपस्थित कर्मचारियों को निर्वाचन कार्य की प्रमुख प्रक्रियाओं की विस्तार से जानकारी दी और मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि “निर्वाचन कार्य लोकतंत्र की रीढ़ है, इसे पूर्ण जिम्मेदारी और पारदर्शिता के साथ संपन्न किया जाना चाहिए।”
प्रशिक्षण के दौरान सभी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी भी मौजूद रहे। बीएलओ और सुपरवाइजरों को घर-घर सत्यापन, मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने तथा संशोधन की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान को प्रभावी बनाने पर भी विशेष बल दिया गया।
एसडीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही या त्रुटि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आगामी चुनावों को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी रूप से संपन्न कराना है।