
हरदोई। बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के शिरोमणिनगर में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां शराब के लिए पैसे न मिलने पर बेटे ने अपनी 70 वर्षीय मां की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी संतोष कुमार अग्निहोत्री को हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की जांच जारी है।
जानकारी के अनुसार, मृतका शकुंतला देवी अपने बेटे संतोष के साथ नवंबर में पेंशन सत्यापन हेतु गांव आई थीं। उनके पति स्वर्गीय अवध बिहारी अग्निहोत्री जीआरपी में सिपाही थे जिनकी पेंशन राशि हाल ही में शकुंतला देवी के खाते में आई थी। इस पैसे की जानकारी आरोपी संतोष को भी थी।
ग्रामीणों के मुताबिक, सोमवार देर रात संतोष नशे में धुत होकर घर पहुंचा और मां से शराब के लिए पैसे मांगने लगा। वृद्धा द्वारा मना करने पर वह आगबबूला हो उठा। पहले उसने शकुंतला देवी पर मुक्कों से हमला किया और फिर ईंट उठाकर उनके सिर पर कई वार कर दिए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मंगलवार सुबह पड़ोसियों ने शकुंतला देवी का शव घर में पड़ा देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपी संतोष शराब का आदी है, उसने शराब के लिए पैसे न देने पर अपनी मां की हत्या कर दी। आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं। परिजनों की तहरीर मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी l