गुरसेल गोलीकांड: तीन नामजद आरोपियों की तलाश तेज, चार पुलिस टीमें छापेमारी में जुटीं


फतेहपुर–बाराबंकी। कोतवाली फतेहपुर क्षेत्र के गांव गुरसेल में बीते शनिवार दिनदहाड़े हुए गोलीकांड ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी। खेत से लौट रहे युवक लालता चंद (32) पर घात लगाए कार सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें एक गोली उनके बाएं पैर को चीरते हुए निकल गई। गंभीर रूप से घायल युवक को पहले सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ के लोहिया अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्राधिकारी जगतराम कनौजिया के नेतृत्व में जांच शुरू की गई। मामले के खुलासे के लिए पुलिस ने चार टीमें गठित करते हुए आरोपियों की धरपकड़ को लेकर लगातार छापेमारी शुरू कर दी है, परंतु तीन दिन बीत जाने के बाद भी हमलावर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

घायल की पत्नी रोली ने बताया कि तीन माह पूर्व हुए विवाद के चलते उनके पति को साजिशन जेल भेजा गया था, और एक माह पहले ही वे जेल से बाहर आए हैं। रोली ने गांव की रेनू चौधरी पर घटना की साजिश रचने का आरोप लगाया है। इसके अलावा सिद्धार्थ, हिमांशु और सोनी के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

सूत्रों के अनुसार पुरानी रंजिश ही इस वारदात का कारण मानी जा रही है। क्षेत्राधिकारी जगतराम कनौजिया ने बताया कि सभी पहलुओं पर गहन जांच की जा रही है। स्वाट टीम और कोतवाली पुलिस समेत चार टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। जल्द ही हमलावरों की गिरफ्तारी कर घटना का खुलासा किया जाएगा।