योगी सरकार की तारीफ में छिपा है कोई राज : सांसद चंद्रशेखर

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद चंद्रशेखर आजाद ने रविवार को प्रयागराज में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो ने लखनऊ की रैली में योगी सरकार की जो तारीफ की है, उसमें “कोई न कोई राज जरूर छिपा है।”
उन्होंने तंज कसते हुए कहा — “लगता है जैसे उन्हें डराया जा रहा है। आज दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं और उसी सरकार की तारीफ की जा रही है।”

अपने ऊपर लगे महिला मित्र के शोषण के आरोपों पर चंद्रशेखर ने कहा, “जब राजनीति करेंगे तो आरोप लगेंगे ही।”

वे रविवार को प्रयागराज के कादिलपुर में पार्टी के बैनर तले आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे।
सम्मेलन के दौरान उन्होंने भावुक होते हुए कहा, “मेरे भाइयों की पीठ पर लाठियां बरसाई जा रही हैं, कान पकड़वाए जा रहे हैं।” यह कहते हुए उनकी आंखें नम हो गईं और उन्होंने चश्मा उतारकर आंसू पोंछे।