एसडीएम नानपारा ने पकड़ा अवैध बालू से भरा ट्रक, मचा हड़कंप

बहराइच।
तहसील कार्यालय नानपारा में आयोजित जनसुनवाई के दौरान उप जिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी के मोबाइल पर सूचना प्राप्त हुई कि नानपारा क्षेत्र में गल्ला मंडी के पास शिवपुर रोड पर एक ट्रक अवैध रूप से रेत/बालू उतार रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम ने तत्काल पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा पहुप सिंह के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की।

मौके पर पाया गया कि ट्रक संख्या यू.पी. 40 टी 4813 बालू से लदा हुआ था और बिना किसी वैध अनुमति के रेत उतारी जा रही थी। एसडीएम एवं सीओ द्वारा ट्रक चालक से बालू से संबंधित आवश्यक कागजात मांगे गए, लेकिन चालक कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।

इस पर एसडीएम ने उक्त ट्रक को थानाध्यक्ष नानपारा को सुपुर्द करते हुए जिला खनन अधिकारी को दूरभाष पर निर्देश दिया कि वह तत्काल तहसील नानपारा पहुंचकर ट्रक में भरी बालू की जांच करें और नियमानुसार कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें।

एसडीएम मोनालिसा जौहरी की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी परिस्थिति में अवैध खनन और अवैध परिवहन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में भी राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीमें लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर अवैध खनन व परिवहन में संलिप्त वाहनों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करती रहेंगी।