
कोसीकलां। सीमा पर देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त लांस नायक शहीद हेमराज की तेरहवीं पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव शेरनगर में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर परिजनों, भाजपा कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा हवन-यज्ञ में पूर्णाहुति दी। साथ ही गांव में नवनिर्मित महाराणा प्रताप की प्रतिमा का भी अनावरण किया गया।
कैबिनेट मंत्री चौ. लक्ष्मीनारायण ने शहीद को नमन करते हुए कहा कि शहीद हेमराज ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए, जिसे राष्ट्र कभी नहीं भुला सकता। उनका बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।
भाजपा ब्रज प्रांत ओबीसी मोर्चा उपाध्यक्ष डॉ. अमर सिंह पौनिया के नेतृत्व में प्रातः हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि शेरनगर निवासी हेमराज भारतीय सेना की राजपूताना राइफल्स में तैनात थे और 8 जनवरी 2013 को जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे।
क्षत्रिय महासभा के कुंवर नरेंद्र सिंह ने कहा कि शहीद हेमराज का बलिदान अमर है और देश सदैव उनका ऋणी रहेगा। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं।
इस अवसर पर नरदेव चौधरी, जिला पंचायत सदस्य आर.पी. सिंह, शहीद हेमराज मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पंडित, सूरजपाल यदुवंशी, दिनेश सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।