बाराबंकी। जनपद के कस्बा बांसा की राजनीति में शुक्रवार को उस समय बड़ा बदलाव देखने को मिला, जब समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं क्षेत्र के प्रभावशाली चेहरे रहे डॉ. इब्राहिम मलिक ने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। उनके इस कदम से स्थानीय राजनीति में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।
शुक्रवार को बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ ग्राम भयारा पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इसी बैठक के दौरान डॉ. इब्राहिम मलिक ने अपने समर्थकों के साथ बसपा की नीतियों और विचारधारा में आस्था जताते हुए औपचारिक रूप से पार्टी की सदस्यता ली। बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने डॉ. मलिक का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि उनके शामिल होने से संगठन को क्षेत्र में नई मजबूती मिलेगी।
डॉ. इब्राहिम मलिक ने अपने संबोधन में कहा कि बहुजन समाज पार्टी ही वह राजनीतिक दल है, जो सर्वसमाज को साथ लेकर चलने की नीति पर काम करता है और दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक तथा कमजोर वर्गों की सशक्त आवाज बनकर सामने आता है। उन्होंने विश्वास जताया कि वे पार्टी की नीतियों को पूरी निष्ठा के साथ जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।
इस मौके पर बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता, स्थानीय नेता और डॉ. इब्राहिम मलिक के समर्थक मौजूद रहे। समर्थकों में उनके बसपा में शामिल होने को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि डॉ. इब्राहिम मलिक के बसपा में आने से कस्बा बांसा सहित आसपास के क्षेत्रों में पार्टी की स्थिति मजबूत होगी और इसका असर आगामी चुनावी समीकरणों पर भी पड़ सकता है।
कार्यक्रम शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ, जहां “बसपा जिंदाबाद” के नारों के बीच कार्यकर्ताओं ने इस नए राजनीतिक अध्याय की शुरुआत का स्वागत किया।