आँवलखेड़ा में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित, जरूरतमंदों के खिले चेहरे

बरहन। कड़ाके की ठंड को देखते हुए ग्राम आँवलखेड़ा में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान रविंद्र सिंह ने अपनी निजी जेब से लगभग 100 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए। इस मानवीय पहल से गांव में खुशी का माहौल देखने को मिला और ग्रामीणों ने इस कार्य की सराहना की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा भाजपा नेता श्रेयांस चौहान रहे। उन्होंने ग्राम प्रधान रविंद्र सिंह के सामाजिक सरोकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज के सक्षम लोगों को आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड के कारण परेशान न हो।
कंबल वितरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों ने ग्राम प्रधान का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक कार्यों की निरंतरता की अपेक्षा जताई।