अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत

कोसीकलां। राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक पेट्रोल पंप के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम मोटरसाइकिल सवार युवक रोहित मथुरा की ओर से कोसीकलां आ रहा था। जैसे ही वह नंदगांव रोड फ्लाईओवर से आगे राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात ट्रक चालक ने तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों व अन्य वाहन चालकों ने घायल युवक को सड़क किनारे सुरक्षित किया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को केडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है और मामले में आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।