जिला कारागार नैनी में मनाई गई भैया दूज की खुशियां, भाई-बहनों के मिलन के भावुक पलों में छलक उठीं आंखें

रिपोर्टः राजेश सरकार
प्रयागराज। गुरुवार को यम द्वितीया के पावन अवसर पर जिला कारागार नैनी में भाई-बहन के प्रेम, त्याग और स्नेह का पर्व भैया दूज पूरे उत्साह और भावनात्मक माहौल में मनाया गया। इस मौके पर दूर-दराज़ से आए परिजन अपने बंदी भाइयों और बहनों से मिलने के लिए सुबह से ही जेल परिसर में पहुंच गए थे।

जेल प्रशासन की अनुमति से बहनों ने अपने भाइयों के माथे पर टीका लगाया, मिठाई खिलाई और दीर्घायु की कामना की। वहीं, भाइयों ने बहनों को उपहार देकर रक्षा का वचन दिया। इस मिलन के दौरान कई बार ऐसा भावुक पल आया जब बिछड़ते वक्त भाई-बहन एक-दूसरे से लिपट कर रो पड़े, और आसपास मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो गईं।

जिला जेल की वरिष्ठ अधीक्षक अमिता दुबे ने बताया कि “भैया दूज पर्व को ध्यान में रखते हुए कारागार परिसर में जलपान की विशेष व्यवस्था की गई थी। सुरक्षा की दृष्टि से महिला एवं पुरुष बंदी रक्षकों को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया था, जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था या अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो।”

उन्होंने बताया कि गुरुवार को छह शिफ्टों में बंदियों और उनके परिजनों की मुलाकात कराई गई, जिसमें 784 बहनें, 27 भाई और 299 बच्चे शामिल रहे। सभी के लिए मुलाकात का समय और व्यवस्था सुचारू रूप से की गई थी, जिससे किसी को कोई परेशानी न हो।

इस दौरान जेलर आलोक कुमार, उप जेलर सौरभ सिंह यादव, सिमरन सोनी, विजय प्रसाद, अभिलाषा और सुशीला देवी सहित कारागार प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।