
बाराबंकी। शहर में सोमवार को लक्ष्मणपुरी कॉलोनी निवासी कपड़ा व्यापारी नीरज जैन (50) ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।
नीरज जैन मशहूर कल्पना साड़ी सेंटर के मालिक पवन उर्फ डब्बू जैन के छोटे भाई थे। वे मूल रूप से सरावगी मोहल्ले के रहने वाले थे और फिलहाल किराए के मकान में रह रहे थे। घटना के समय वे घर पर अकेले थे। अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और नीरज को खून से लथपथ पाया।
मौके पर तीन पन्ने का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार, नीरज आर्थिक तंगी और कर्ज से परेशान थे। घटना से पहले उन्होंने फोन पर किसी बाहर के व्यापारी से नोंकझोंक की थी। इसके बाद घर में लाइसेंसी रिवॉल्वर से उन्होंने अपनी जान दे दी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आत्महत्या के कारणों की गहनता से जांच कर रही है। वहीं, मृतक के भाई पवन जैन (डब्बू) ने साहूकारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा है।