
हरदोई। आगामी कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले पांच दिवसीय राजकीय बेरियाघाट मेले की तैयारियों को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी अनुनय झा व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने अधिकारियों के साथ मेला स्थल और घाट का संयुक्त निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेला परिसर में पेयजल, शौचालय, सफाई और प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि पार्किंग स्थल उचित स्थान पर निर्धारित किए जाएं ताकि आवागमन में बाधा न हो। इसके अलावा एम्बुलेंस और अग्निशमन दल की तैनाती भी लगातार बनी रहे।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि भीड़ नियंत्रण के लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए और सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए घाट पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस टीमें लगातार गश्त करें और गोताखोरों की संख्या बढ़ाई जाए ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
मेले के दौरान सुरक्षा, स्वच्छता और सुविधा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर दोनों अधिकारियों ने जोर दिया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।