हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र में 232 एकड़ में बनेगा इंडस्ट्रियल हब बाराबंकी के लोगों को मिलेगा रोजगार योगी

सूरतगंज बाराबंकी। तहसील फतेहपुर इलाके के भगौली रोड पर झांसा में मंगलवार सुबह 11 बजे लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती में तय कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उड़नखटोले से पहुंचे जहां उन्होंने सर्वप्रथम विभिन्न प्रकार के लगे एक एक स्टाल पर गए सभी फसलों और हस्तकला की जानकारी हासिल की। जिसके उपरांत वो मंच पर पहुंचे जहां जय श्रीराम भारत माता के जयघोष के साथ जनता ने उनका स्वागत किया। सीएम ने मंच पर सरदार वल्लभ भाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित कर बाराबंकी जनपदवासियों को 1734 की योजनाओं की सौगात दी। उन्होंने अपने उद्बोधन की शुरुआत जय श्रीराम और भारत माता की जय के साथ की। मुख्यमंत्री ने मंच से सफल कार्यक्रम के लिए खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश चंद्र शर्मा, कुर्सी विधायक सकेंद्र प्रताप वर्मा,पूर्व एमएलसी हरगोविंद सिंह को बधाई दी। उन्होंने कहा आज बड़े हर्ष का विषय है कि देश सरदार वल्लभ भाई पटेल,भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती मना रहा है। सीएम ने जनता का अभिवादन करते हुए कहा देश और प्रदेश को आप लोगों ने मजबूत सरकार दी जिसके परिणाम स्वरुप सड़के, स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा की गारंटी सरकार द्वारा आपको मिली। उन्होंने कहा जिन लोगों को वंदे मातरम से आपत्ति है वह कहीं ना कहीं भारत मां का अपमान कर रहे हैं और भारत विरोधी हैं। पूर्ववर्ती कांग्रेस और सपा की सरकार में विकास के नाम पर खाना पूर्ति होती थी जो आज विकास को अमली जामा पहनाया जा रहा है। उन्होंने कुर्सी और महमूदाबाद सड़क के लोकार्पण के साथ-साथ अन्य तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं का भी लोकार्पण किया। सीएम ने कहा कि हैदरगढ़ में 232 एकड़ में इंडस्ट्रियल एरिया को डेवलप किया जा रहा है जिसके साथ ही लोधेश्वर महादेवा का विकास काशी विश्वनाथ धाम कारीडोर की तर्ज पर किया जा रहा है।कार्यक्रम में योगी सरकार के मंत्री सतीश चंद्र शर्मा, एमएलसी अवनीश कुमार सिंह, विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा, रामनगर के पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी, पूर्व एमएलसी हरगोविंद सिंह, एससी एसटी आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत, हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, पूर्व सांसद भाजपा प्रदेश महामंत्री प्रियंका सिंह रावत, पूर्व सांसद उपेंद्र सिंह रावत आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किया।