पूर्व कमिश्नर ने सीएम के पत्र लिखकर बताया था दर्द
मुंबई। मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह द्वारा लगाये गये आरोप के बाद महाराष्ट्र में सरकार की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने आज इस्तीफा दे दिया है। ज्ञात हो कि इस्तीफे से पहले बॉम्बे हाईकोर्ट ने उनके विरूद्ध सीबीआई जांच का आदेश दिया था।
हर पार्टी में बनाई जगह
विदित हो कि इससे पूर्व, मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर यह आरोप लगाया था कि गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शीर्ष पुलिस अधिकारियों को हर महीने सौ करोड़ रुपए की उगाही का टार्गेट दिया था। ज्ञात हो कि 70 साल के अनिल देशमुख महाराष्ट्र की राजनीति के ऐसे चुनिंदा नेताओं में से हैं, जिन्होंने हर पार्टी की सरकार में अपनी जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है।
फड़नवीस सरकार के अलावा सभी में रहे मंत्री
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के विस्फोटक पत्र के बाद राजनीतिक विश्लेषकों को महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख का राजनीतिक करियर खतरे में लग रहा था। देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में बनी पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार के पाँच साल के कार्यकाल को छोड़ दिया जाए तो देशमुख साल 1995 के बाद से लगातार मंत्री रहे हैं।