राजस्थान में फिर से सस्ती हुई शराब

जयपुर. राजस्थान में एक बार फिर शराब सस्ती हो गई है. अलग-अलग ब्रांड की भारत निर्मित विदेशी शराब की बोतल पर लगाया सरचार्ज लगाने का आदेश निरस्त कर दिया है.

अधिसूचना जारी होने के साथ ही पुरानी दरें लागू हो गई.

प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी के साथ ही बाढ़, सूखा, अग्निकांड जैसी प्राकृतिक और मानवीय आपदाओं से निपटने और सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए फंड जुटाने के लिए शराब पर सरचार्ज बढ़ाया था.

वित्त विभाग ने अधिसूचना जारी कर अलग अलग ब्रांड की बोतल के अनुसार सरचार्ज लगाया था. इसमें भारत निर्मित विदेशी शराब की 180 मिली लीटर की बोतल पर 8 रुपए, 375ml पर ₹5 और 750 m.l. बोतल पर ₹10 वसूले जा रहे थे.

अब राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर बोतल पर लगाया सरचार्ज का आदेश निरस्त कर दिया है.