रविवार को होगा आखिरी दौर का मुकाबला
नई दिल्ली। लिवरपूल ने बुधवार को प्रीमियर लीग में शीर्ष चार में वापसी कर ली है । बता दें कि लिवरपूल ने बर्नले तो 3-0 से मात दी। अब वह आखिरी दौर का मुकाबला रविवार को खेलेगा। बता दें कि उसके चैम्पियंस लीग के लिए क्वालीफाई करने की संभावना और ज्यादा प्रबल हो गई है, जो पिछले महीने बिल्कुलअसंभव लग रहा था।
लीसेस्टर पांचवें नंबर पर
मैनचेस्टर सिटी और मैनचेस्टर युनाइटेड क्वालीफाई कर चुके हैं। चेल्सी 67 प्वॉइंट्स लेकर तीसरे स्थान पर है, जबकि लिवरपूल और लीसेस्टर उससे एक प्वॉइंट पीछे हैं। लिवरपूर गोल औसत के आधार पर चौथे और लीसेस्टर पांचवें नंबर पर है।
जीतने की राह कठिन
लिवरपूल अगला मैच जीतने पर टॉप चार में रहेगा। लीसेस्टर को टोटेनहम के खिलाफ खेलना है और लिवरपूल और चेल्सी के जीतने पर उसकी राह कठिन हो जाएगी।चेल्सी को एस्टोन विला से खेलना है।