लखनऊ मटियारी में ताबड़तोड़ गोली, युवक घायल

लखनऊ के चिनहट थानाक्षेत्र के मटियारी इलाके में शनिवार रात ताबड़तोड़ गोली चलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुराने विवाद को लेकर बदमाशों ने पुनीत यादव (37) को गोली मारी, जो उसकी कमर में जाकर आर-पार हो गई।

घायल को तुरंत चंदन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि वारदात रात करीब 9 बजे घर के पास हुई।

अपराधी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही गिरफ्तारी की संभावना है।